साधना की साधना Writing and creation
Friday, May 17, 2024
Thursday, March 10, 2022
यहां दिलदार कौन है?
सब ईमानदार हैं तो बेईमान कौन है?
एक दूसरे के सीनों लगे हैं खंजर, तो हमलावर कौन है?
कलयुग है दोस्तों यहां दिलदार कौन है?
दूसरों से सबको ही शिकायतें है,
सब परेशान है तो गुनहगार कौन है?
शिकायतों में अपनों के ही नाम दर्ज हैं तो सितमगार कौन है?
बेचते हैं सब अपना ही मानव धर्म तो इस बाजार में खरीदार कौन है?
हर कोई ईमानदार है तो बेईमान कौन है?
© डॉक्टर साधना श्रीवास्तव
Wednesday, February 23, 2022
दूसरा एक जो इमरजेंसी नंबर है उससे एक मास मीडिया कम्युनिकेशन रूप से हम एग्जिट नहीं हुई लेकिन फिर भी एग्जिट शो कर रहा है तो ऐसा लग रहा है कि कहीं कोई नंबर की क्लोनिंग या व्हाट्सएप में कुछ है फिर तो नहीं हुआ है आता है इसलिए अगर कोई भी ऐसा मैसेज या संदेश मेरे व्हाट्सएप से जाता है तो कृपया उसे नजरअंदाज कर दें हम अभी पता कर रहे हैं हमने साइबर क्राइम में भी बात की थी आता मेरी आईडी से फेसबुक से या कोई भी अगर आपत्तिजनक पोस्ट होती है व्हाट्सएप से कोई भी पोस्ट होती तो उससे मेरा कोई भी लेना देना नहीं है मामले की छानबीन चल रही है डॉक्टर साधना श्रीवास्तव
Friday, January 14, 2022
Monday, October 4, 2021
Tuesday, July 20, 2021
दोस्ती और वादा
कभी दोस्तों के वादे पर भरोसा मत करना
दोस्त दोस्ती निभाएगा वादा नहीं करेगा
यकीन मानिए अगर कभी जीवन में दोस्त अपना वादा तोड़ कर जाएगा
तो दिल बहुत टूट जाएगा
प्यार में धोखे से ज्यादा दोस्ती में किए वादे के टूटने का दुख होता है
आप क्या कहते हो
© साधना श्रीवास्तव
Friday, October 23, 2020
मिशन शक्ति ##सामाजिक विधान# मीडिया
मिशन शक्ति# सामाजिक विधान# मीडिया# सामाजिक परिवर्तन#
https://m.facebook.com/andcollagekanpur/
https://m.facebook.com/andcollagekanpur/
कानपुर दिल का नाता है कानपुर के लोगों के बीच में जाना , बोलना सुनना हमेशा खुशी देता है उत्साह देता है और मनोबल को बढ़ाता है बहुत-बहुत धन्यवाद प्राचार्या जी का , Dr Jaya ji
एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ मंजू भारती का और मिशन शक्ति की पूरी टीम और सभी बच्चों का बालिकाओं का और उन सभी महानुभावों का जिन्होंने मिशन शक्ति की नींव रखी और मुझे मिशन शक्ति का एक हिस्सा बनने का मौका मिला गर्व के क्षण बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार
https://m.facebook.com/andcollagekanpur/
23/10/2020