Sunday, April 12, 2020

How to solve a stress through gossip

https://youtu.be/CMOZFGJz0h4

पथ और मंजिल

 पथ और मंजिल
 पथिक तुम भटके हो  पथ से
या कोई  भ्रम तुमको है
बात तो सही है पथ भी सही है
फिर क्यों मंजिल दूर है
उलझे हो मन के झंझावातों में
उलझे हो या पथ के कांटो ने रोका है
जब मंजिल है इस पर स्थिर
तो तुम क्यों अस्थिर चकाचौंध है
जिसमें खो गए हो
इससे निकले की रोशनी की किरण
सवाल तो बहुत है जवाब सिर्फ तुम हो
अपनी उलझनों से निकलो
आगे बढ़ो कोई भी हो मंजिल तो पता है
फिर कैसे कोई चक्रव्यू क्यों रोकता है
आगे बढ़ो आगे बढ़ते रहो
आगे बढ़ते रहने से हिम्मत मिलेगी
पथिक तुम्हारा होगा मार्ग प्रशस्त 
यहीं पर तुम्हें देगा मंजिल का रास्ता
 पथ और मंजिल का है गहरा रिश्ता
यह रिश्ता तोड़ना ना मंजिल के पाने से पहले 
अपने पथ को छोड़ना ना
तुम्हारी मंजिल  है तुम्हारी
बस यही है और मंजिल की कहानी
डॉ साधना श्रीवास्तव

Thursday, April 9, 2020

How to remove negativity

 हर तरफ खाना नहीं रहा है घना अंधेरा है नकारात्मकता है भ्रष्टाचार है इन हालातों से कैसे निपटें समझना हो तो सुनिए मेरी कविता एक प्रतिशतhttps://youtu.be/wVGJ0WVmDwk

https://youtu.be/wVGJ0WVmDwk

Sunday, April 5, 2020

दिवाली नहीं है एकता की परंपरा निभाई है

 दीया जलाकर दिवाली नहीं मना मनाई है
 बढ़ाया है हौसला और हिंदुस्तान से मोहब्बत निभाई है
जब हालात कठिन हो और मन थोड़ा डरा हो उस वक्त खुद की रोशनी से मुलाकात कराई है रोशनी से उन मेहनती
 लोगों की हिम्मत बढ़ाई है
जो करोना के काम वीर हैं उनकी की हौसला अफजाई है
याद किया है अपने अपने ईश्वर को और अपनों को
कि बैठे हो तुम दूर कहीं पर दिल में
एक करीबी है जो वह निभाई है
एक दिया जलाकर दिवाली नहीं बनाई है
बल्कि दुनिया में भारत की रोशनी फैलाई है कहना चाहूंगी उनसे जिनको तो एतराज इस बात से एक दिया क्या कर लेगा मुश्किलों में हालातों से क्या वह अकेला लड़  लेगा
 कहना है उनसे सिर्फ इतना एकता की परंपरा बनाई है
हम सब भारतवासियों की हौसला अफजाई है कुछ ना कर सको तो
जो पल मिले हैं खुशियों के
उन पर ही कुछ ऐतबार करो
दिवाली ना सही  दिए पर रखो ऐतबार
करो हौसला रखो अंधेरा दूर होगा और जीवन में नया प्रकाश होगा करो ना हारेगा  और भारत जीतेगा जय हिंद जय भारत

Friday, April 3, 2020

बेटियों के लिए लोरी

https://youtu.be/G_HTntuXz2E

लोरी

 नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों के लिए लोरी

https://youtu.be/mvzDxkPXikQ

उत्तर से पूर्वोत्तर का प्यार आसामी हिंदी लोरी

उत्तर से पूर्वोत्तर को प्यार

 आसाम और हिंदी भाषा की लोरी
https://youtu.be/8h47CDTRhHo