Thursday, July 9, 2020

कुछ पल घर में बिताया जाए

बढ़ गई थी दिलों में दूरियां चलो कुछ तो करीब आया जाए
बहुत हो चुकी दुनिया में भागम भाग
चलो कुछ पल सुकून से घर में बिताया जाए
दूर हो गए थे अपनों से
कुछ भागे थे ऐसे
सपनों के पीछे
ऐसे प्रकृति ने एहसास दिलाया सपने भी तो पूरे तभी होंगे
जब अपने होंगे
चलो खुद को ना सही अपनों को
बचाया जाए
थोड़े दिन को अपने ही घर में ठिकाना बनाया जाए
ना भटके बंजारों से इधर-उधर
बस कुछ पल राहत की सांस लें
अपनी-अपनी और प्रभु को याद
करें घर में ही कुछ आराम करें आराम क्या करें इस समय कुछ ऐसे बिताएं कि आने वाले पलों को याद करें
अच्छे बुरे कर्मों को बुलाया जाए इस मुसीबत से बचाए तो
करो
करोना से निपट जाए तो
नई जिंदगी के सपनों को फिर से सजाया जाए
चलो कुछ दिन तो अपने घर में अपनों के साथ बिताया जाए
घर में रहे चैन से नहीं अपनों के साथ सपने जिए
सपनों के लिए अपने होने चाहिए अपनों के लिए सपने घर से बाहर ना जाए
डाॅ साधना श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment